6 OCT
Credit: Instagram
बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में रिजेक्ट की हैं. इनमें मुन्ना भाई एमबीबीएस से लेकर भूल भुलैया और हैप्पी न्यू ईयर भी शामिल है.
हालांकि शाहरुख खान स्टारर हैप्पी न्यू ईयर रिजेक्ट करने की उन्होंने वजह का भी खुलासा किया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी थे.
ऐश्वर्या ने एक्सेप्ट करते हुए कहा था कि हां, मुझे फिल्म ऑफर की गई थी, और ये काफी मजेदार जर्नी होती.
मुझे पता था कि इसे करने में हमें बहुत मजा आएगा और ये एक मजेदार एक्सपीरियंस होगा. फिर भी इसे ना कहना पड़ा.
लेकिन ये फिल्म मेरे और अभिषेक दोनों के लिए काम नहीं करती क्योंकि हमारी एक-दूसरे के साथ जोड़ी नहीं बनाई जाती.
फिल्म में शाहरुख के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण हैं. फिल्म में एक ही फीमेल लीड है और अभिषेक के ऑपोजिट कोई नहीं.
तो मेरे और अभिषेक के लिए बहुत अजीब हो जाता कि मैं फिल्म में रहती और अभिषेक के भी फिल्म में रहते हुए मेरी जोड़ी किसी और के साथ बनती. इसलिए मैंने फिल्म रिजेक्ट कर दी.
बता दें, ऐश्वर्या के मना करने के बाद दीपिका पादुकोण को फराह खान ने फिल्म के लिए चूज किया था, शाहरुख के ऑपोजिट उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.
ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो पोन्नियिन सेल्वन 1 और 2 में आखिरी बार नजर आई थीं. इसके लिए उन्हें IIFA बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.