1 Aug 2024
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय की बुधवार को एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो फैन संग फोटो क्लिक कराते हुए नजर आई थीं. कयास लगे वो हॉलिडे पर अकेली गई हैं.
लेकिन अब मालूम पड़ा है एक्ट्रेस बेटी आराध्या संग न्यूयॉर्क वेकेशन पर गई थीं. बीती रात मां-बेटी मुंबई वापस लौटे हैं.
एक्ट्रेस को बेटी आराध्या संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऐश्वर्या हमेशा की तरह स्टनिंग लगीं. वो ऑल ब्लैक लुक में दिखीं.
वहीं आराध्या पर्पल स्वैटशर्ट, ब्लैक पैंट्स, व्हाइट स्नीकर्स में नजर आईं. दोनों के चेहरे पर पैपराजी को देखते ही स्माइल आ गई.
उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मां-बेटी एयरपोर्ट से निकलकर सीधे गाड़ी में बैठीं. एक्ट्रेस ने पैप्स को शुक्रिया कहा.
मां बेटी को साथ देखकर फैंस जरूर खुश हुए. लेकिन अभिषेक बच्चन की कमी लोगों को खली.
बीते कई दिनों से अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें मीडिया में हैं. ऐसे में एक्ट्रेस को पति के बिना देखे जाने पर मामले में और तूल पकड़ा है.
कमेंट्स में लोग अभिषेक बच्चन के बारे में पूछ रहे हैं. वहीं कईयों का कहना है आराध्या स्कूल कब जाती हैं, ज्यादातर टाइम तो वो वेकेशन पर होती हैं.
एक यूजर ने लिखा- हर जगह ऐश्वर्या बेटी को साथ ले जाती हैं. क्या ये स्कूल नहीं जाती, ये पढ़ती कब है? कईयों को लगता है आराध्या स्कूल जाती ही नहीं हैं.