आराध्या ने पकड़ा मां ऐश्वर्या का हाथ, पैप्स को देख मुस्कुराईं, यूजर्स बोले- स्कूल कब जाओगी?

25 SEP 2024

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक 2024 में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. रेड बलून हैम ड्रेस में उनका स्टनिंग अवतार देखने को मिला.

मुंबई लौटीं ऐश्वर्या

पेरिस में अपने ग्लैम अवतार से धूम मचाने के बाद ऐश्वर्या राय बीती रात बेटी आराध्या संग मुंबई वापस लौट चुकी हैं.

दोनों को हंसते मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया. एक्ट्रेस ने गाड़ी में बैठने से पहले अपने चाहने वालों संग फोटो भी क्लिक कराईं.

एयरपोर्ट लुक के लिए एक्ट्रेस के कंफर्टेबल आउटफिट को चुना. वो ब्लैक स्वेटशर्ट, मैचिंग ट्राउजर और शीक ट्रेंच कोट में दिखीं.

स्पोर्ट्स शूज और लग्जरी बैग संग लुक कंप्लीट किया. ऐश्वर्या मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स में थीं. कैजुअल लुक में भी वो स्टनिंग लगीं.

आराध्या भी मां की तरह ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. स्टारकिड को ब्लैक पांडा स्वेटशर्ट, मैचिंग पैंट्स और व्हाइट स्नीकर्स में देखा गया.

एयरपोर्ट पर पैप्स को देख मां-बेटी मुस्कुराने लगीं. आराध्या ने मां का हाथ पकड़ा हुआ था. दोनों बातों में मशगूल दिखीं.

वैसे आराध्या को मां के साथ देख कईयों ने पूछा- क्या वो स्कूल नहीं जातीं, दुबई के बाद मां संग पेरिस घूमने चली गईं.

एक ने लिखा- दोनों अक्सर ही साथ दिखते हैं. अब इन्हें देखना बोरिंग हो गया है. यूजर ने लिखा- आराध्या को अब लाइमलाइट पसंद आने लगी है.

कईयों ने आराध्या के मां का हाथ पकड़ने पर रिएक्ट किया है. एक ने लिखा- क्यों आराध्या ने मां का हाथ पकड़ा है. ये अकेले नहीं चल सकती क्या?