15 JAN 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के लिए बेहद प्रोटेक्टिव रहती हैं. वो अक्सर उनका हाथ पकड़कर आती-जाती दिखती हैं.
ऐश्वर्या-आराध्या अक्सर पैप्स से घिरी नजर आती हैं, इस पर बेटी का कैसा रिएक्शन होता है? इस बारे में एक्ट्रेस ने एक बार खुद बात की थी.
ऐश्वर्या ने बताया कि आराध्या शुरू शुरू में बहुत परेशान होती थीं. खुद एक्ट्रेस भी नहीं समझ पाती थीं कि वो कैसे बिहेव करें, क्योंकि ये चलन नया था, लेकिन धीरे-धीरे समझ आ गया.
ऐश्वर्या बोलीं- मैं एक नॉर्मल दुनिया में रहती हूं. जब आपके आस-पास पूरा तमाशा चल रहा होता है, तो आप बाहर निकलकर अपनी कार में बैठ जाते हैं. और मैंने हमेशा अपनी बेटी से छोटी उम्र से ही बात की है.
मैं कोशिश करती हूं कि उसके लिए इसे रियल बनाए रखूं. लेकिन हमेशा सोचती हूं कि हमारे लिए ये अजीब है क्योंकि हम एक ऐसी दुनिया में रह चुके हैं जब ये सब नहीं था.
आराध्या एक ऐसी दुनिया में पैदा हुई है, जहां ये सारी चीजें पहले से ही मौजूद हैं. इसलिए, मैं उसके लिए इसे नॉर्मल बनाने की कोशिश करती हूं और इसे समझाना मुश्किल है.
किस्मत से, मैं अब तक उसकी आंखों में चमक बनाए रखने के काबिल हूं. और मैं इसे मजाकिया बनाने की कोशिश में रहती हूं, ताकि उसके अंदर का डर खत्म हो और वो हंसे.
ऐश्वर्या ने आगे कहा था कि और हां, ऐसे दिन भी आते हैं जब वो पैप्स को देखते ही कहती है, 'हे भगवान ऐसा क्यों?' तो मैं कहती हूं, 'हां, वो वहां हैं, क्या कर सकते हैं.'
हम इसे एक तरफ कर देते हैं क्योंकि ये चलन में है. फिर मैं सोचती हूं कि हम जो बात कर रहे हैं वो करेंगे, इससे क्या फर्क पड़ता है कि कार के बाहर क्या हो रहा है या कार के अंदर क्या हो रहा है, जो हो रहा है होने दो.