ऐश्वर्या ने फिल्मों से हटवाए इंटीमेट सीन्स, फिर क्यों धूम 2 में ऋतिक को किया था किस?

18 NOV 2024

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय ने ऐ दिल है मुश्किल, धूम 2 फिल्मों में किसिंग सीन्स दे चुकी हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने कभी एतराज नहीं जताया लेकिन कभी खुलकर इनका वेलकम भी नहीं किया. 

इंटीमेसी से ऐश्वर्या को एतराज

फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इंटीमेंट सीन्स पर बात की थी. उनका मानना है कि बिना कॉन्टैक्ट के भी इंटीमेसी दिखाई जा सकती है.

एक्ट्रेस के मुताबिक वो एक मुखर और इंटेलिजेंट पर्सन हैं, जो जानती हैं कि बोल्ड होने का मतलब सिर्फ कपड़े उतारना नहीं होता है. 

ऐश्वर्या ने कहा था- मैंने खुद से वादा किया था कि कोई भी मेरा फ्यूचर तय नहीं करेगा. ब्राइड एंड प्रेजुडिस की स्क्रिप्ट में एक किस था, लेकिन ये जरूरी नहीं था.

मैंने डायरेक्टर से कहा, 'गुरिंदर हम इसे छोड़ सकते हैं, क्योंकि ये आपकी कहानी के लिए जरूरी नहीं है और ना ही इसे मिस किया जाएगा.'

उस दौर में, मैंने 'शब्द' फिल्म भी की. इसमें कोई किस नहीं था, लेकिन एक फीमेल डायरेक्टर ने इंटीमेसी सीन को शूट किया था. हमने इसे अलग तरह से फिल्माया था.

ऐश्वर्या आगे बोलीं- मैं बिना कॉन्टैक्ट के इंटीमेसी को प्रोजेक्ट करने के लिए तैयार थी. क्योंकि मुझे पता था कि मेरे साथ एक किस की कितनी चर्चा होगी.

धूम के वक्त किसिंग सीन्स आम हो गए थे. बदलते समय के साथ इसे भी उसी तरह से शूट किया गया. आप अपना कम्फर्ट देखते हुए क्या करना है सीख जाते हैं.

जब मैंने धूम में किस किया, तो हमने इसे एक सीन में दिखाने का फैसला किया. वो सिर्फ एक रोमांटिक किस नहीं बल्कि एक डॉयलॉग वाला सीन है.

ऐश्वर्या ने समझाते हुए कहा- ऐसा नहीं है कि कोई गाना बज रहा है और सिर्फ एक किस है. ऋतिक और मैं एक-दूसरे की बाहों में नहीं दौड़ते. वो एक सीन है.