जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा और वेदांग रैना अहम रोल में नजर आए. सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस को खूब पसंद भी किया जा रहा है.
5 दिसंबर को मुंबई में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. इस मौके पर खान और बच्चन परिवार अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने प्रीमियर पर पहुंचा था.
फिल्म खत्म होने के बाद जब स्टार्स से इसका रिव्यू लिया गया, तो अभिषेक बच्चन ने कहा- फिल्म हमें पुराने समय में वापस ले जाती है. हम आर्चीज पढ़कर बड़े हुए हैं. भूमि पेडनकर कहती हैं- बहुत ज्यादा मजा आया. सिर्फ जोया ही ऐसा कर सकती हैं.
ऋतिक ने कहा- फिल्म में सबकुछ अच्छा था. म्यूजिक, कहानी और डांस. मैं भी डांस करने लगा था. पूजा भट्ट, जाह्नवी कपूर और करण जैसे सितारे भी फिल्म की तारीफ में बहुत कहते दिखे.
वहीं जब ऐश्वर्या से फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अद्भुत. पूरी टीम को बधाई. भांजे की डेब्यू फिल्म पर ऐश्वर्या ने जिस तरह एक लाइन में बात खत्म की है, वो देखकर यूजर्स रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए.
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए कहा- अगस्त्य की तारीफ में कुछ तो कहना चाहिए था ऐश्वर्या. दूसरे ने कहा- लगता है कि ऐश्वर्या सिर्फ अगस्त्य की तारीफ करके बाकी स्टार किड्स का दिल नहीं दुखाना चाहती हैं.
वहीं कई लोगों ने कहा कि यहां वो सेफ खेल गईं. एक यूजर ने कहा कि एक्ट्रेस ने काफी डिप्लोमेटिक तरीके से जवाब दिया है. अब सच में ऐसा था या नहीं, ये तो सिर्फ ऐश्वर्या ही बता सकती हैं.