'उसके लिए मुश्किल नहीं', करण की वजह से बना आलिया का करियर, जब बोलीं ऐश्वर्या

5 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'जिगरा' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उन्हें एक्शन अवतार में देखा जाएगा. डायरेक्टर वसन बाला की इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं.

ऐश्वर्या ने कही ये बात

आलिया भट्ट के डेब्यू से लेकर कई हिट प्रोजेक्ट्स तक करण जौहर से जुड़े रहे हैं. करण और आलिया सालों से साथ काम कर रहे हैं और प्रोड्यूसर की बदौलत एक्ट्रेस को कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले भी हैं.

करण जौहर शुरुआत से ही आलिया भट्ट को अपनी बेटी बताते आए हैं. इस बीच ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो करण की वजह से आलिया को करियर में हुए फायदा पर बात कर रही हैं.

ये वीडियो साल 2018 का है, जहां ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म 'फन्ने खान' की शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था करण के सपोर्ट की वजह से आलिया को अच्छा काम अपनी झोली में मिलता है.

उन्होंने कहा था, 'मैंने उन्हें (आलिया भट्ट) ये बात कही है कि ये तुम्हारे लिए बढ़िया है. शुरुआत से ही जो सपोर्ट करण ने उसे दिया है, ये सब होना बहुत सहजता की बात है क्योंकि फिर मुश्किल नहीं रहती.'

'तुम्हारे लिए आने वाले लंबे वक्त तक चीजें सजाकर रखी हुई होंगी. वो बस मुस्कुराई थी. ये बतौर एक्टर बेहतरीन है कि आगे आपके पास ढेरों बढ़िया मौके पड़े हैं,'

'लेकिन अच्छी बात ये भी है कि वो (आलिया) रोज अपनी झोली में आने वाले बढ़िया मौकों के साथ अच्छा काम भी कर रही है.'

फिल्म 'जिगरा' की बात करें तो 11 अक्टूबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पिक्चर की कहानी भाई-बहन के बॉन्ड पर आधारित है. एक्टर वेदांग रैना इसमें आलिया के भाई बने हैं.