21 NOV 2024
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या बच्चन का जन्मदिन यूं तो 16 नवंबर को आता है लेकिन मां ने अब उनकी बर्थडे पार्टी की झलक दिखाई है.
साथ ही उन्होंने पिता को भी याद किया क्योंकि ऐश्वर्या के दिवंगत पिता कृष्णराज का 20 नवंबर को जन्मदिन आता है. इसके लिए एक्ट्रेस बेटी संग मां के घर पहुंचीं.
फोटोज शेयर कर ऐश्वर्या भावुक होती दिखीं. एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी जिंदगी के अंतहीन प्यार डैडी-अज्जा को हैप्पी बर्थडे.
और मेरी डार्लिंग आराध्या, मेरा दिल, मेरी आत्मा, हमेशा से और इस दुनिया से परे भी को भी जन्मदिन की बधाई.
पिता की फोटो के आगे मां ब्रिंदा राय और बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या पोज करती दिखीं. दोनों मां-बेटी में सफेद कुर्ता पहना हुआ था और बाल खुले थे.
इसी के साथ ऐश्वर्या ने 16 नवंबर को आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी दिखाई, जो कि डिस्को थीम पर बेस्ड थी.
ऐश्वर्या ने बताया कि आराध्या अब ऑफिशियली टीनएजर यानी 13 साल की हो गई हैं. इस बर्थडे पार्टी की फोटोज से बच्चन परिवार गायब दिखा.
वहीं एक्ट्रेस ने आराध्या के जन्म की एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की, जहां वो चेहरे के पास लाकर दुलार करती दिखीं.
ऐश्वर्या-अभिषेक तलाक की इन दिनों खूब चर्चा है, कहा जाता है कि एक्ट्रेस अपनी मां के साथ रहती हैं, लेकिन पिता के जन्मदिन पर यहां आना इस अफवाह को खारिज करता दिखा.