4 Jan
Credit: Yoegsn Shah
बच्चन परिवार की लाडली आराध्या बच्चन मोस्ट फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं. आराध्या को फैंस और पैप्स की पूरी अटेंशन मिलती है.
बीती देर रात आराध्या को मां ऐश्वर्या और पिता अभिषेक बच्चन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
तीनों साथ में न्यूईयर वेकेशन मनाकर लौटे हैं. एयरपोर्ट पर बेटी संग अभिषेक और ऐश्वर्या को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
आराध्या बच्चन भी पैप्स को देखकर काफी एक्साइटेड होती नजर आईं. एक्साइटमेंट में आराध्या चहकते हुए जंप करती दिखीं.
आराध्या को यूं अचानक उछलता देख ऐश्वर्या एक पल के लिए घबरा गईं. ऐश्वर्या ने चौंकते हुए आराध्या से पूछा- किसने धक्का दिया तुम्हें? मगर मां के सवाल पर आराध्या मुस्कुराने लगीं.
आराध्या को मस्ती के मूड में देख ऐश्वर्या भी फिर नॉर्मल हो गईं. एक्ट्रेस ने पैप्स को भी हैप्पी न्यू ईयर विश किया.
बेटी और पत्नी संग अभिषेक भी नजर आए. उन्होंने एक आदर्श पति और पिता की तरह ऐश्वर्या और आराध्या को सेफ्ली गाड़ी में बैठाया. अभिषेक पत्नी और बेटी को प्रोटेक्ट करते दिखे.
ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक को एक साथ एक ही फ्रेम में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस तीनों को ऐसे ही हमेशा साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.