'ल‍िमिट में रहना सीखें...', ऐश्वर्या राय की भाभी का पोस्ट, ट्रोल्स को दिया जवाब

2 DEC 2024

Credit: Social Media

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय इन दिनों एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

चर्चा में ऐश्वर्या की भाभी की पोस्ट

दरअसल, हाल ही श्रीमा राय के कुछ पुराने कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद ननद ऐश्वर्या संग उनके रिश्ते पर सवाल उठने लगे. 

Credit: Credit name

एक यूजर ने श्रीमा से पूछा था कि वो ननद ऐश्वर्या राय और आराध्या संग सोशल मीडिया पर फोटो क्यों नहीं शेयर करती हैं?

Credit: Credit name

इस कमेंट पर रिप्लाई देते हुए श्रीमा ने लिखा था- आप ऐश्वर्या के इंस्टा पर जाकर उनकी सारी फोटोज देख सकते हैं. वहां आपको सिर्फ उन्हीं की फोटोज मिलेंगी. हमारी एक भी नहीं.

Credit: Credit name

ऐश्वर्या को लेकर श्रीमा के पुराने कमेंट्स वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने श्रीमा को ट्रोल करते हुए कहा कि वो ननद ऐश्वर्या से जलती हैं. 

Credit: Credit name

कई लोगों ने ये भी कहा था कि श्रीमा ननद ऐश्वर्या राय के जरिए फेमस होना चाहती हैं.

Credit: Credit name

ट्रोलिंग के बाद अब श्रीमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है,  जिसमें उन्होंने हैशटैग में लिखा है कि महिलाओं को महिलाओं के खिलाफ खड़ा करना बंद करें. उन्होंने लोगों से उनकी पर्सनल लाइफ से दूर रहने की बात की है.

Credit: Credit name

श्रीमा राय ने ट्रोल्स पर तंज कसते हुए लिखा- क्या मैं वाकई में वायरल होना पसंद करूंगी? आपमें बेसिक डिसेंसी (शराफत) होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने लिखा- #stoppittigwomenagainstwomen. 

Credit: Credit name

श्रीमा का कैप्शन देखकर लोगों का मानना है कि उन्होंने ननद ऐश्वर्या संग चल रही अपने रिश्तों की कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है और लोगों से लिमिट में रहने की बात की है. वैसे आपका क्या कहना है?

Credit: Credit name