26 NOV 2024
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बी-टाउन के मोस्ट फेवरेट और लवेबल कपल हैं. दोनों की जोड़ी को हमेशा फैंस का बेशुमार प्यार मिला है.
लेकिन बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दरार आ गई है. दोनों लंबे समय से साथ में भी दिखाई नहीं दिए हैं.
लेकिन अभिषेक और ऐश्वर्या के सेपरेशन की चर्चा के बीच उनकी ननद श्वेता बच्चन के एक जेस्चर ने फैंस को हैरान कर दिया है.
दरअसल, ऐश्वर्या की ननद यानी श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय को एक खास गिफ्ट भेजा है. श्वेता ने श्रीमा के लिए फ्रेश फुलों का सुंदर सा गुलदस्ता भेजा.
श्रीमा ने भी श्वेता बच्चन के इस अनमोल गिफ्ट की फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की और श्वेता का शुक्रिया अदा किया.
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने लिखा- थैंक्यू निखिल नंदा और श्वेता. ये काफी स्टनिंग है. हालांकि, श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या की भाभी को गिफ्ट क्यों भेजा, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है.
लेकिन ऐश्वर्या-अभिषेक के अनबन की खबरों के बी श्वेता बच्चन का एक्ट्रेस की भाभी को यूं गिफ्ट भेजना लोगों को काफी अजीब लग रहा है. अब इसके पीछे माजरा क्या है? इसपर सस्पेंस बरकरार है.