ग्रैंड वेडिंग के बाद तलाक लेना मुश्किल? जब बोलीं ऐश्वर्या- हम इस बारे में...

29 OCT 2024

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की शादी अमिताभ बच्चन के घर जलसा में बड़े ही ग्रैंड लेवल पर लैविश तरीके से हुई थी.  

ऐश्वर्या-अभिषेक में अनबन?

ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी को 17 साल हो चुके हैं. कपल की एक बेटी है आराध्या. इनकी खूब चर्चा होती है. 

इन दिनों अक्सर ऐश्वर्या-अभिषेक के अनबन की खबर आ रही है, इस बीच इनका दिया एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है.

ओपराह विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या अभिषेक ने बेहद एलिगेंट तरीके से तलाक की बातों पर रिएक्ट किया था और कहा था कि हम इस पर ध्यान ही नहीं देते.

ओपराह ने जब पूछा कि जितने ग्रैंड लेवल पर आपकी शादी हुई है, इसके बाद तलाक लेना कितना मुश्किल होता होगा ना. 

ऐश्वर्या ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- हम ऐसी कोई कोशिश नहीं करते, और ना ही इस बारे में सोचते हैं. ऐसी किसी बात को एंटरटेन नहीं करते. 

इसके बाद जब पूछा गया कि शादी के बाद परिवार के साथ कैसे रह पाते हैं? तो अभिषेक ने कहा- क्या आप अपने परिवार के साथ रहते हैं? वो कैसे काम करता है?

ऐश्वर्या ने कहा कि ये बहुत नॉर्मल है. हमारे पिता अमिताभ बच्चन भी अपने पैरेंट्स के साथ रहते थे और इसी ट्रेडिशन को वो आगे बढ़ा रहे हैं. 

अभिषेक ने साथ ही बताया था कि मां जया बच्चन ने एक रूल बनाया है अगर सब एक ही शहर में हैं तो एक वक्त का खाना साथ में जरूर खाएंगे.