आराध्या के बिना अकेले विदेश में घूम रहीं ऐश्वर्या? बदले लुक में आईं नजर, साथ नहीं दिखे अभिषेक

31 July 2024

Credit: Social Media

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन की एक झलक पाने को फैंस बेकरार रहते हैं. ऐश्वर्या फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

ऐश्वर्या की फोटो वायरल

ऐश्वर्या की न्यू यॉर्क हॉलीडे से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में ऐश्वर्या परिवार के बिना ही नजर आ रही हैं. 

ऐश्वर्या के साथ ना उनके पति अभिषेक बच्चन दिखाई दे रहे हैं और ना ही उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन. 

वायरल तस्वीर में ऐश्वर्या एक फैन संग पोज देती नजर आ रही हैं. Jerée Reyna नाम की एक यूजर ने ऐश्वर्या संग फोटो पोस्ट की है. 

फोटो में ऐश्वर्या रेड एंड ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड लिपस्टिक और ओपन हेयर में अपना लुक कंप्लीट किया. 

वायरल तस्वीर एक यूजर ने कमेंट कर पूछा- ये कब की है? किस इवेंट में आप दोनों की मुलाकात हुई?

इसपर Jerée Reyna ने जवाब दिया- वो हॉलीडे पर थीं और मेरे पास आई थीं. बता दें कि Jerée Reyna इससे पहले भी ऐश्वर्या से मिल चुकी हैं. उन्होंने ऐश्वर्या संग थ्रोबैक फोटो भी शेयर की.

ऐश्वर्या की वायरल फोटो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. फैंस का कहना है कि उनके जैसा कोई नहीं है.

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड करने के तुरंत बाद ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग वेकेशन पर निकल पड़ी थीं. 

हालांकि, वायरल फोटो कब की है ये साफ नहीं हो पाया है. फिर भी फैंस ऐश्वर्या की झलक पाकर खुश हैं.