महीनों बाद आराध्या के बिना दिखीं ऐश्वर्या, यूजर्स को हुई हैरानी, पूछा- बेटी स्कूल गई?

28 NOV

Credit: Yogen shsh/Instagram

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन ने बुधवार को दुबई में ग्लोबल वूमन फॉरम अटेंड किया. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हैं.

बेटी के बिना दिखीं ऐश्वर्या

देर रात एक्ट्रेस इवेंट अटेंड कर मुंबई लौटीं. एयरपोर्ट पर उन्हें स्पॉट किया गया. कैमरा को देखकर वो मुस्कुराने लगीं.

ऐश्वर्या ब्लैक एंड ग्रे जैकेट के साथ मैचिंग जेगिंग्स और स्नीकर्स में दिखीं. ओपन हेयर्स, लाइट मेकअप में वो स्टनिंग लगीं.

पैप्स एक्ट्रेस को देखते ही उन्हें कैमरे में कैद करने लगे. ऐश्वर्या मीडिया को देख मु्स्कुराने लगीं. उनके हाथ में बैगपैग नजर आया.

लंबे समय बाद ऐसा हुआ है जब एक्ट्रेस अपनी बेटी के बिना पब्लिक में दिखी हैं. इसलिए भी लोगों को यहां आराध्या की कमी खली.

कमेंट ब़ॉक्स में यूजर्स आराध्या के मिसिंग होने पर कमेंट करते दिखे. यूजर ने लिखा- पहली बार इन्हें आराध्या के बिना देख रहा हूं.

दूसरे ने कमेंट किया- क्या बात है आज आराध्या नहीं है साथ में. शख्स ने लिखा- आराध्या मिसिंग आउट. यूजर ने पूछा- बेटी कहां है?

कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस और हेयरस्टाइल पर कमेंट किया है. यूजर ने मुताबिक, ऐश्वर्या को अपना डिजाइनर बदलना चाहिए.

वहीं दुबई इवेंट में ऐश्वर्या जब स्टेज पर आईं तो उनके नाम से बच्चन गायब था. स्क्रीन पर सिर्फ ऐश्वर्या राय लिखा था. ये देख फैंस हैरान हैं.

कई दिनों से अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में खटपट की खबरें हैं. बच्चन परिवार की तरफ से इस न्यूज पर किसी ने चुप्पी नहीं तोड़ी है.