ऐश्वर्या राय ने किसे मारी आंख? पास खड़ी देखती रहीं आराध्या, बदले अंदाज पर फैंस बोले- छा गईं

23 SEPT

Credit: Social Media

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय भले ही फिल्मों में कम दिखाई देती हैं, लेकिन फिर भी फैंस के दिलों पर वो राज करती हैं. 

ऐश्वर्या का बदला अंदाज

दुबई में अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड करने के बाद ऐश्वर्या अब बेटी आराध्या बच्चन संग पेरिस फैशन वीक अटेंड करने पहुंची हुई हैं. 

इवेंट से ऐश्वर्या के वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं और हमेशा की तरह एक्ट्रेस का लुक चर्चा में आ गया है. 

पेरिस फैशन वीक के एक इवेंट में बच्चन परिवार की बहू प्रिंटेड ओवरसाइज्ड लॉन्ग जैकेट पहने दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने मिडिल पार्टेड ओपन हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.

एक वीडियो में ऐश्वर्या कैमरे की ओर देखकर आंख मारती हुई भी नजर आ रही हैं. उनकी इस अदा पर दुनियाभर के फैंस फिदा हो गए हैं. 

फैंस का मानना है कि ऐश्वर्या फिर से पहले की तरह खुशमिजाज अंदाज में लौट आई हैं. ऐश्वर्या को यूं ग्लो करता देख फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं.

ऐश्वर्या के साथ उनकी सपोर्ट सिस्टम यानी लाडली बेटी आराध्या भी साथ नजर आईं. पिंक स्वेटशर्ट और जींस में आराध्या क्यूटीपाई लग रही हैं.

ऐश्वर्या और आराध्या का एक बार फिर से दीदार करके फैंस का तो दिन बन गया है. आपको कैसा लगा ऐश्वर्या का ये हैप्पी अंदाज?