15 SEPT
Credit: Social Media
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन फैंस की फेवरेट हैं. दोनों की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
अब ऐश्वर्या और उनकी लाडली बेटी आराध्या दुबई में SIIMA (साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स 2024) इवेंट अटेंड करने पहुंचीं.
ऐश्वर्या-आराध्या का दुबई में ग्रैंड वेलकम हुआ. इवेंट के वेन्यू पर एंट्री करते ही मां-बेटी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया.
इस दौरान आराध्या और ऐश्वर्या कैजुअल लुक में नजर आईं. आराध्या टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में काफी क्यूट लगीं.
बालों में ब्लैक हेयरबैंड लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. वहीं, ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं.
ऐश्वर्या ने मिडिल पार्टेड हेयर ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. लाइट ग्लोइंग मेकअप में काफी स्टनिंग लगीं.
वायरल वीडियो में आराध्या और ऐश्वर्या दोनों एक दूसरे से चिटचैट करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस दिल हार बैठे.