वोट‍िंग लाइन में खड़ी ऐश्वर्या किससे करने लगीं बातें? जया संग अमिताभ ने डाला वोट

20 May 2024

Credit: Yogen Shah

लोकसभा चुनाव का आज (20 मई) पांचवें चरण का मतदान हुआ. मुंबई में बॉलीवुड सितारों ने वोट डाला.

बच्चन फैमिली ने डाला वोट

कपूर, पांडे, खान परिवार के बाद बच्चन फैमिली ने भी मतदान किया. पोलिंग बूथ जाते हुए अमिताभ-जया और ऐश्वर्या को स्पॉट किया गया.

सदी के महानायक अमिताभ को पत्नी जया संग देख पैप्स ने उन्हें घेर लिया. सभी आइकॉनिक कपल की तस्वीरें लेने लगे.

कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटने के बाद ऐश्वर्या को पोलिंग बूथ पर देखा गया. व्हाइट शर्ट और डेनिम जीन्स में वो स्टनिंग लगीं.

यहां भी एक्ट्रेस ने आर्म स्लिंग पहना हुआ था. मालूम हो, उनके हाथ में चोट लगी है. इसी प्लास्टर के साथ उन्होंने कान्स अटेंड किया.

एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है जिसमें वो कतार में लगी दिखीं. वोट डालने के बाद ऐश्वर्या ने वोटिंग साइन दिखाते हुए पोज दिया.

एक वीडियो में ऐश्वर्या राय सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मां संग बातचीत करती दिखीं. तीनों पोलिंग बूथ पर लाइन में लगी नजर आईं.

सूत्रों के मुताबिक, एक हफ्ते पहले एक्ट्रेस की कलाई में फ्रैक्चर हो गया था. चोटिल होने के बावजूद उन्होंने कान्स में जाने का ट्रैडिशन जारी रखा.

जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस की अगले हफ्ते सर्जरी होनी है. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है.

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' में देखा गया था. फैंस को एक्ट्रेस को फिर से स्क्रीन पर देखने का इंतजार है.