आराध्या का हाथ थामकर एयरपोर्ट पहुंचीं ऐश्वर्या राय, बेटी को किया प्रोटेक्ट, पैप्स से बोलीं- हैप्पी...

23 DEC 2024

Credit:  Yogen Shah

बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय को लाडली बेटी आराध्या संग बीती देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऐश्वर्या और आराध्या की झलक पाकर उनके फैंस का भी दिन बन गया. 

चर्चा में ऐश्वर्या-आराध्या

एयरपोर्ट पर बच्चन परिवार की बहू और बेटी आराध्या ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. मां-बेटी की जोड़ी एक दूजे संग ट्विनिंग करती दिखी. हालांकि, अभिषेक बच्चन बेटी और पत्नी संग नजर नहीं आए. 

ऐश्वर्या और आराध्या को देखकर पैप्स ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. इस दौरान ऐश्वर्या पैप्स से कहती दिखीं- हैप्पी न्यू ईयर.

वहीं, आराध्या पैप्स को देखकर चहकती नजर आईं. वो स्माइल करते हुए दिखीं. हालांकि, ऐश्वर्या बेटी को प्रोटेक्ट करती नजर आईं. 

मां-बेटी के फोटोज-वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ब्लैक हुडी और लूज पैंट्स पहने दिखीं. 

दोनों ने स्नीकर्स कैरी किए थे. ओपन हेयर में ऐश्वर्या और आराध्या हमेशा की तरह स्टनिंग लगीं.

ऐश्वर्या हमेशा की तरह बेटी का हाथ थामकर चलती दिखीं. एक यूजर ने लिखा- ऐश्वर्या बेटी को इस तरह क्यों पकड़ी हुई हैं? 

वहीं, कईयों का कहना है कि आराध्या अब बड़ी हो गई हैं. वो खुद से भी चल सकती हैं. वैसे ऐश्वर्या-आराध्या के लुक पर आपका क्या कहना है?