7 DEC 2024
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं. अनबन की खबरों के बीच हाल ही में कपल को एक शादी में साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
पति अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या राय अब अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन संग नजर आईं. बेटी संग ऐश्वर्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
लेटेस्ट फोटोज में ऐश्वर्या राय पीच कलर के सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने बोल्ड डार्क शेड लिपस्टिक और आईलाइनर लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. ओपन हेयर में ऐश्वर्या सुपर गॉर्जियस लगीं.
लेकिन हर किसी की नजरें उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन पर टिकी रह गईं. आराध्या क्रीम कलर के सूट में गॉर्जयस लगीं.
आराध्या के सूट पर हैवी वर्क हुआ है. उन्होंने सूट की मैचिंग का पोटली बैग भी कैरी किया.
आराध्या ने अपने ट्रेडिशनल अटायर संग लाइट ग्लोइंग मेकअप किया, ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई. साइड पार्टेड हेयर में उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स दिए.
आराध्या के ट्रेडिशनल अवतार पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस आराध्या को गॉर्जियस, ब्यूटीफुल बता रहे हैं.
ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के साथ अपनी मां वृंदा राय के साथ भी पोज दिए. तीनों को एक फ्रेम में साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था.