9 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड में इन दिनों गणपति पूजा की धूम है. सेलेब्रिटीज भी बप्पा के दर्शन के लिए मंदिरों के चक्कर काट रहे हैं.
ऐश्वर्या राय भी बेटी आराध्या और मां ब्रिंदा राय के साथ गणपति दर्शन के लिए पहुंची थीं, लेकिन भीड़ में फंस गईं.
एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जहां वो मां और बेटी को संभाले दिखीं.
ऐश्वर्या पास खड़ी आराध्या से कहती हैं- आराध्या कार आ गई जाओ. सुनते ही बेटी तुरंत कार की ओर दौड़ पड़ती हैं.
आराध्या का हाल बेहाल होता दिखा, वो पसीने से तरबतर हो रही थीं.
ऐश्वर्या बेटी के लिए कितनी परेशान होती हैं, ये उनके चेहरे से साफ झलकता है.
हालांकि बेटी को भेजकर ऐश्वर्या खुद मां के साथ वहीं रुकती हैं. उन्हें मंदिर परिसर की सिक्योरिटी कवर करती दिखी.
गणपति दर्शन और अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए लोग अगल बगल किस कदर घेरा बनाए खड़े थे ये वीडियो में साफ दिखता है.
फैंस भी एक्ट्रेस का ये हाल देख परेशान हो रहे हैं. लिख रहे हैं- उफ्फ कितनी भीड़ है, उम्मीद है ऐश-आराध्या ठीक हों.