24 SEPT
Credit: Social Media
'पेरिस फैशन वीक 2024' में ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. वहीं, आलिया भट्ट पर हर किसी की निगाहें थमी रह गईं.
ऐश्वर्या रेड बैलून गाउन पहनकर जब रैंप पर उतरीं तो हर किसी की नजरें उनपर टिकी रह गईं. ऐश्वर्या की खूबसूरती और ग्रेस पर दुनियाभर के फैंस अपना दिल हार बैठे.
रेड ड्रेस संग ऐश्वर्या ने रेड ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई. आइलाइनर से आंखों को डिफाइन किया. ओपन हेयर में वो सुपर गॉर्जियस लगीं.
रैंप पर वॉक करते हुए ऐश्वर्या ने ऑडियंस में बैठे लोगों को फ्लाइंग Kiss भी दी और हाथ जोड़कर उनके प्यार का शुक्रिया अदा किया.
ऐश्वर्या की ग्रेसफुल वॉक ने हर किसी को घायल कर दिया. पेरिस फैशन वीक से एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनपर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं.
दूसरी तरफ कपूर खानदान की बहू और बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इस बार पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू किया. यहां आलिया ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लाइमलाइट लूट ली.
आलिया ब्लैक और सिल्वर मैटेलिक आउटफिट में डीवा लगीं. उन्होंने मैचिंग सिल्वर ईयररिंग्स टीमअप किए. बालों को वेट लुक देकर ओपन रखा.
मिलियन डॉलर स्माइल के साथ आलिया जब रैंप पर उतरीं तो उन्हें देखकर लोग क्रेजी हो गए. फैंस का प्यार देख आलिया भी मंत्रमुग्ध हो गईं.