18 May 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में कान्स फेस्टिवल की गूंज रही. ऐश्वर्या ने अपने लुक से फैंस का दिल जीता. जानें और क्या खास हुआ.
कान्स के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय ने जलवा बिखेरा. उनके हाथ में चोट लगी है बावजूद इसके उन्होंने इवेंट अटेंड किया. आराध्या भी मां संग दिखीं.
Credit: getty images
कई मौकों पर स्टारकिड को मां का सहारा बनते देखा गया. कभी वो ऐश्वर्या का बैग पकड़तीं, तो कभी मां का हाथ पकड़कर चलती दिखीं.
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पत्नी दिव्या खोसला संग आई तलाक की खबरों को गलत बताया. उनका कहना है दोनों के बीच सब ठीक है.
बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने 10वीं में 83 पर्सेंट मार्क्स स्कोर किए हैं. अच्छे नबंर लाकर उन्होंने हेटर्स को जवाब दिया.
सुमोना चक्रवर्ती ने गुडन्यूज दी. वो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में दिखेंगी. शो में शालीन भनोट, आसिम रियाज, आशीष मल्होत्रा, समर्थ जुरेल, शिल्पा शिंदे भी नजर आएंगे.
सिंगर सुचित्रा ने दावा किया कि धनुष और ऐश्वर्या शादी में रहते हुए एक-दूसरे को चीट कर रहे थे. दोनों ने एक दूसरे को धोखा दिया है.
अब्दू रोजिक जल्द दूल्हा बनेंगे. उनकी दुल्हन उनसे 5 फुट लंबी है. दोनों की हाइट में अंतर है, लेकिन ये डिफरेंस उनके रिश्ते में अड़चन नहीं बना है.
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' का अनाउंसमेंट टीजर शेयर किया. हंसल मेहता इस बार सुब्रत रॉय सहारा की कहानी लेकर आ रहे हैं.
कंगना रनौत ने एक बार फिर अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को टाल दिया है. पहले ये फिल्म 14 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज होनी थी.
राखी सावंत अस्पताल में एडमिट हैं. खबरें हैं राखी के पेट में ट्यूमर पाया गया. सर्जरी की मदद से इसे बाहर निकाला जाएगा.