28 Sept 2024
Credit: Social Media
अबू धाबी में हो रहे IIFA अवॉर्ड्स 2024 में बॉलीवुड और साउथ स्टार्स अपने खास अंदाज से जलवे बिखेर रहे हैं. बीती रात आईफा उत्सव में ऐश्वर्या राय ने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.
दरअसल, IIFA अवॉर्ड्स 2024 में मणिरत्नम को फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: II' के लिए बेस्ट डायरेक्टर (तमिल) का अवॉर्ड दिया गया. ये अवॉर्ड उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिया.
मगर अपने 'गुरु' और दिग्गज डायरेक्टर को अवॉर्ड देने से पहले ऐश्वर्या राय ने स्टेज पर ही मणिरत्नम के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और फिर गले लगाकर उन्हें बधाई दी.
विदेशी जमीन पर ऐश्वर्या राय के संस्कार और मणिरत्नम के लिए उनका सम्मान देखकर फैंस ब्यूटी क्वीन के मुरीद हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का मणिरत्नम के पैर छूते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस भर-भरके बच्चन परिवार की बहू के तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
ऐश्वर्या ने मीडिया संग बातचीत में कहा- शुरुआत से मैं काफी भाग्यशाली रही हूं कि मुझे मेरी पहली फिल्म में ही मणिरत्नम सर के साथ काम करने का मौका मिला.
मेरे लिए ये गर्व की बात है कि उन्होंने अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' में नंदिनी के किरदार के लिए मुझे चुना.
IIFA उत्सव में ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. अपने ग्रेस और खूबसूरती से उन्होंने इवेंट में चार चांद लगा दिए.