जब बदले अंदाज में दिखीं ऐश्वर्या, संग रहे अभिषेक, नो मेकअप पर फिदा फैंस

21 JULY

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड को वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी खूबसूरती के आगे न्यू एज एक्ट्रेसेज भी फीकी लगती हैं. उनके आज भी कई दीवाने हैं. 

ऐश्वर्या का नो-मेकअप लुक

एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में भी बेहद सुंदर लगती हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई, जहां वो बिना किसी हेवी मेकअप के दिखीं. 

ऐश्वर्या ने ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं बालों को स्लीक पोनीटेल में बांधा हुआ था. 

ऐश्वर्या के साथ एक फोटो में अभिषेक बच्चन भी दिखाई दिए. व्हाइट टीशर्ट-ब्लू जींस में वो काफी कूल लगे. 

हालांकि ये तस्वीरें काफी पुरानी हैं. ये तब की हैं जब आराध्या काफी छोटी थीं. इन अनसीन फोटोज को एक्ट्रेस के फैन पेज पर शेयर किया गया है.

लेकिन फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का सादगी भरा लुक देखकर अपना दिल हार बैठे. यूजर्स ने लिखा- कितनी सिम्पल और पतली लग रही हैं. 

यूजर्स ऐश्वर्या को अभिषेक के साथ देख तो खुश हो ही रहे हैं. यूजर्स ने लिखा- इनकी जोड़ी कमाल है. 

बता दें, हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक अनंत अंबानी की शादी में अलग अलग पहुंचे थे, हालांकि अंदर दोनों साथ बैठे दिखे थे. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो ऐश्वर्या आखिरी बार पोन्नियिन सेल्विन में दिखी थीं. वहीं अभिषेक जल्द ही गुलाब जामुन और हाउसफुल 5 में दिखेंगे.