23 OCT
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय की इंटरनेट पर नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मंगलवार रात उन्होंने फैमिली संग पार्टी एंजॉय की.
एक्ट्रेस अपने कजिन सागर शेट्टी की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं. ऐश्वर्या के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या भी नजर आईं.
तस्वीर में एक्ट्रेस की मां भी नजर आती हैं. फैमिली मेंबर्स के साथ ऐश्वर्या-आराध्या ने पोज दिए.
सभी फोटो में मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. आराध्या कैजुअल लुक में दिखीं. बंधे बालों और टी-शर्ट में वो स्माइल करती हुई नजर आईं.
बेटी के बगल में ऐश्वर्या खड़ी थीं. मां-बेटी ने कैमरा को कैंडेड पोज दिए. इस पार्टी में बच्चन परिवार का कोई भी मेंबर नजर नहीं आया.
अभिषेक बच्चन को भी पार्टी में नहीं देखा गया. बीते कई दिनों से ऐश्वर्या-अभिषेक के रिश्ते में खटपट की खबरें हैं.
पब्लिक गेदरिंग में भी दोनों साथ नजर नहीं आते हैं. दोनों के बीच ये दूरियां देख फैंस को उनके रिश्ते में दरार की भनक लगी है.
हालांकि सच क्या है ये बच्चन फैमिली ही बता सकती है. ऐश्वर्या को बेटी आराध्या संग ही स्पॉट किया जाता है. दोनों का बॉन्ड जबरदस्त है.