सोने के धागों से बुनी, करोड़ों की साड़ी में ऐश्वर्या ने ल‍िए थे सात फेरे? डिजाइनर ने बताया सच

22 May 2024

Credit: Social Media

नीता लुल्ला फेमस इंडियन सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हैं. वो बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के लिए कपड़े डिजाइन कर चुकी हैं.

कितने की थी ऐश्वर्या की वेडिंग साड़ी?

नीता लुल्ला बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन के भी काफी करीब हैं. ऐश्वर्या की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नीता ने ही उनके आउटफिट डिजाइन किए. 

श्वेता तिवारी 

इतना ही नहीं, ऐश्वर्या राय की शादी का जोड़ा भी नीता ने ही तैयार किया था. ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन संग नीता की डिजाइनर साड़ी में ही सात फेरे लिए थे. 

श्वेता तिवारी 

अपनी शादी में ऐश्वर्या ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि साड़ी में असली सोने के धागों और क्रिस्टल का काम था. 

श्वेता तिवारी 

कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि ऐश्वर्या की वेडिंग साड़ी की कीमत करोड़ों में है. लेकिन अब खुद डिजाइनर नीता लुल्ला ने इन वायरल खबरों का सच बता दिया है. 

श्वेता तिवारी 

 Wiping Out The Norm को दिए इंटरव्यू में नीता लुल्ला ने बताया कि ऐश्वर्या राय की वेडिंग साड़ी की कीमत उतनी नहीं थी, जितनी रिपोर्ट्स में बताई गई. 

श्वेता तिवारी 

डिजाइनर बोलीं- उतने पैसे की नहीं थी. वो एक रेगुलर कांजीवरम साड़ी थी. उसके साथ रेगुलर ब्लाउज कैरी किया था, जिसपर जरी का काम हुआ था. 

श्वेता तिवारी 

ऐश्वर्या राय की वेडिंग साड़ी की कीमत कितनी थी? नीता लुल्ला ने इस बारे में खुलासा नहीं किया. वैसे आपको क्या लगता है?

श्वेता तिवारी