30 JULY
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा को लेकर अफवाह उड़ी थी कि वो एक्टिंग प्रोफेशन को छोड़ टीचिंग से जुड़ चुकी हैं.
ऐश्वर्या ने इसकी सच्चाई बताई है. उन्होंने एक पोस्ट किया था जहां वो क्लासरूम में स्टूडेंट्स को पढ़ाते दिखी थीं.
इससे लोगों को लगा कि वो एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं. TOI को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि ऐसा नहीं है.
ऐश्वर्या ने कहा- मुझे लगता है कि लोगों ने मेरी बात को गलत समझा है और गलत मतलब निकाला है. मैं एक्टिंग क्यों छोड़ूं?
जब तक मैं किसी अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हूं, मैं कुछ और भी कर सकती हूं. मुझे खुशी है कि मैंने इनर चाइल्ड रिग्रेशन थेरेपी का कोर्स किया.
और पिछले महीने मुझे सर्टिफिकेशन मिल गया, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपना करियर बदलने की प्लानिंग में हूं. मैं हमेशा एक एक्टर ही रहूंगी.
इसलिए जब कुछ लोगों ने मान लिया कि मैंने ये प्रोफेशन छोड़ दिया है तो मुझे बहुत बुरा लगा. आज मैं समझौता करके ऐसा प्रोजेक्ट नहीं लेना चाहती जो मुझे पसंद न हो.
मैं पुराने जमाने के शो नहीं करना चाहती और हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करती रही हूं. ये मेरी निजी जिंदगी है और मैं वही करने में यकीन रखती हूं.
मुझे यकीन है कि हमेशा की तरह मुझे अच्छे रोल मिलेंगे. मैंने हमेशा अपने वक्त को अच्छे से यूटीलाइज करने में बिलीव किया है. मैं हमेशा अपने प्रोजेक्ट समझदारी से चूज करती हूं.
ऐश्वर्या सखूजा टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वो सास बिना ससुराल, ये है आशिकी जैसे कई हिट सीरियल्स का हिस्सा रही हैं.