26 Sep 2024
Credit: Aishwarya Sharma
टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' से घर-घर में मशहूर हुईं ऐश्वर्या शर्मा ने भले ही बड़ा नाम बना लिया हो. लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि रातोरात उनके हाथ से 3 प्रोजेक्ट निकले. ऐश्वर्या ने कहा- मुझे लोगों से मिलवा दिया गया था. सारी चीजें फाइनल थीं.
"उसके बाद मुझे रिजेक्ट कर दिया गया. वो भी बिना बताए. मुझे याद भी नहीं. मेरे साथ 3 बार ऐसा हुआ है. करियर के शुरुआती दौर की मैं बात कर रही हूं."
"उन्होंने मुझे फाइनल कर लिया और कहा कि आप आ जाओ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लो. मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर भी लिया था, पर अगले ही दिन मुझे रिजेक्ट कर दिया."
"मुझे मेरी दोस्त की कॉल आई, उसने मुझे बताया कि मैं शो से रिप्लेस हो चुकी हूं. क्योंकि वो ऑफर उसको मिल गया था. मैं शॉक्ड हो गई थी."
"मैंने कास्टिंग के लोगों को कॉल की और उन्होंने मेरी कॉल ही नहीं उठाई. हमें ये बात कभी पता नहीं चलती है कि हमें क्यों रिप्लेस किया गया है शो से."
बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा ने एक्टर नील भट्ट से शादी की. शादीशुदा लाइफ में वो बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं.