खून से सने कपड़े-चेहरे पर चोट, बिखरे बालों में भटकती ऐश्वर्या का हाल देख डरे फैंस, Video

23 May 2024

Credit: Instagram

संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

ऐश्वर्या शर्मा ने डराया 

उन्होंने इंस्टा पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने से पहले आपको अपना दिल थामना पड़ेगा. क्योंकि आप डर भी सकते हैं.

एक्ट्रेस ने 'हीरामंडी' की बिब्बोजान का लुक रीक्रिएट करने की कोशिश की है. सीरीज में बिब्बोजान का रोल अदिति राव हैदरी ने किया था.

अदिति तवायफ होने के साथ फ्रीडम फाइटर भी थीं. अंग्रेजों ने उन्हें फांसी दी थी.

वीडियो में ऐश्वर्या ने व्हाइट लॉन्ग गाउन के साथ डेनिम जैकेट पहनी है. उनके कपड़ों और चेहरे पर खून लगा है.

कपड़े और पैर मिट्टी में सने हैं. ऐश्वर्या बाल बिखराकर चलते हुए डरा रही हैं. आखिर में वो हंसने लगती हैं.

एक्ट्रेस का ये वीडियो देख फैंस और सेलेब्स की हंसी छूट रही है. पति नील भट्ट ने लाफिंग इमोजी बनाया है.

फैंस को ऐश्वर्या का ये फनी स्पूकी वीडियो काफी पंसद आ रहा है. एक्ट्रेस ऐसे मजेदार वीडियो बनाती रहती हैं.

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस को फैंस ने पिछली बार 'बिग बॉस 17' में देखा था. सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से उन्हें लाइमलाइट मिली.