पति संग नाचीं ऐश्वर्या, भरी महफिल में हुईं रोमांटिक, फैंस बोले- गर्दा उड़ा दिया...

8 Jan 2014

Credit: Instagram

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट बिग बॉस 17 में काफी ठंडे नजर आए थे. दोनों का ना गेम स्ट्रॉन्ग दिखा और ना ही उनके बीच कोई केमिस्ट्री नजर आई. 

पति संग ऐश्वर्या का डांस

लेकिन शो से निकलने के बाद दोनों का स्वैग और सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर लोग हैरान हो गए हैं.

दरअसल, ऐश्वर्या और नील ने बिग बॉस 17 से बाहर निकल चुके कंटेस्टेंट्स संग जमकर पार्टी की. 

पार्टी में ऐश्वर्या और नील ने अपने रॉकिंग डांस से गर्दा उड़ा दिया. दोनों एक दूसरे संग रोमांटिक होते हुए किलर डांस करते नजर आ रहे हैं. 

ऐश्वर्या और नील का टशन और किलर डांस मूव्ज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दोनों को एक दूसरे संग इतना खुश देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो ऐश्वर्या और नील को ट्रोल कर रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री को फेक बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-ये सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए हैं, वरना नील को सिर्फ गुस्सा ही दिखाती है.

दूसरे ने लिखा- बिग बॉस में तो सिर्फ लड़ते रहते थे, अब क्या हो गया? अन्य ने लिखा- दोनों के बीच कितना प्यार है ये बिग बॉस में दिख गया. 

बता दें कि बिग बॉस में ऐश्वर्या सिर्फ नील पर गुस्सा करती ही नजर आती थीं, ऐसे में अब दोनों को एक दूसरे पर प्यार लुटाता देखकर कुछ लोग उन्हें फेक बता रहे हैं. वैसे आपको क्या लगता है?

Read Next