दुल्हन बनने की तैयारी में बेहोश हो गई थीं ऐश्वर्या, लहंगा बनवाने में चकराया सिर, हुईं बेहोश

25 नवंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम ऐश्वर्या शर्मा अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. बिग बॉस शो में लोगों को उनका क्यूट अवतार काफी पसंद आया था.

बेहोश हो गई ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शो में अपने पति और एक्टर नील भट्ट के साथ आई थीं. उनकी शादी अपने को-एक्टर के साथ तब हुई थी, जब वो स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में काम कर रही थीं.

उनकी शादी की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने अपनी शादी के बारे में बात की. उन्होंने अपनी शादी की ड्रेस के बारे में खुलासा किया.

ऐश्वर्या ने बताया, 'मेरे टेलर ने मेरी शादी की ड्रेस का फैब्रिक अपने पास दो महीने तक रखा हुआ था. मेरा समय बर्बाद हो गया था. मेरी शादी की डेट पास आ रही थी.'

'मैं घबरा रही थी क्योंकि मेरे पास पहनने के लिए कुछ था नहीं.' ऐश्वर्या ने इसी बीच ये भी बताया कि वो जब अपने टेलर को अपनी ड्रेस के लिए ब्लाउज का ट्रायल दे रही थीं, तब वो बेहोश हो गई थीं.

ऐश्वर्या ने कहा,'जब मैं अपनी ड्रेस पहनकर देख रही थी, तब मेरा बीपी लो हो गया. मैं घबरा गई और मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं बेहोश होने वाली हूं. मैं किचन में भागकर गई और जैसे ही मैंने चीनी खाई, मैं किचन में ही बेहोश हो गई.'

'मेरा सिर फ्रिज को लगा और मैं वहां गिर गई. करीब 5-10 मिनट बाद मुझे होश आया. मेरा टेलर बाहर बैठा था, और उसे कोई आइडिया नहीं था कि मैं बेहोश हो गई थी.'

ऐश्वर्या ने अपनी शादी में भारी डिजाइनर ड्रेस पहनने के बजाए, एक साधारण सी ड्रेस पहनना सही समझा, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. ऐश्वर्या और नील की शादी 30 नवंबर 2021 में हुई थी.