22 Sep 2024
Credit: Aishwarya Sharma
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वालीं ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं.
इससे एक्ट्रेस तंग आ चुकी हैं. ऐसे में उन्होंने अपना कीमती वक्त निकालते हुए ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. साथ ही इन लोगों को एक्ट्रेस ने फेक बताया.
ऐश्वर्या ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि हेलो दोस्तों, एक सबसे बड़ी रियलिटी ये है कि फेक लोग बहुत अच्छे लगते हैं.
"और जो लोग ब्लेंट होते हैं स्ट्रेटफॉर्वर्ड होते हैं बोलने में वो लोग बहुत बुरे हो जाते हैं, जो कि मैं हूं. आज मैं बहुत बुरा बोलने वाली हूं और आपको सुनना पड़ेगा."
"आप सभी लोग मेरी जिंदगी को कन्ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हो. ये खासकर उन लोगों के लिए जो मुझे रोज मैसेज करके मुफ्त का ज्ञान बांट रहे हैं."
"कह रहे हैं कि आपको चुप रहना चाहिए, ये करना चाहिए, वो करना चाहिए, पोस्ट नहीं करना चाहिए, आपको ऐसा नहीं बोलना चाहिए."
"हेलो, मैं आप लोगों की नहीं सुनने वाली हूं. आप मेरे बिल्स नहीं भर रहे हो, होते कौन हो आप लोग बोलने वाले मुझे कुछ भी. मैं अपने बिल्स खुद भर रही हूं."
"और अगर आप मेरे बिल्स भर भी रहे होते तो भी नहीं सुनती मैं. किसी की नहीं सुनने वाली मैं. ये बात याद रख लो. अगर मैंने आपकी सुन ली तो मैं ट्रोलर बन जाऊंगी जो मैं बनना नहीं चाहती."
"मैं आपके जैसे वो डिस्प्ले पिक्चर हटाकर, एक फेक अकाउंट बनाकर, किसी की प्रोफाइल पर जाकर उसको गाली नहीं देने वाली. ठीक है. तो खुद में रहो और मुझे भी रहने दो. मुझे बदलने की कोशिश मत करो. बाय."