19 FEB 2025
Credit: Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी श्रीमा राय अक्सर ट्रोल के निशाने पर रहती हैं. श्रीमा को कई दफा सोशल मीडिया पर उनकी ननद ऐश्वर्या से कंपेयर किया जाता है.
Credit: Credit name
कई ट्रोल्स का कहना था कि श्रीमा अपनी ननद ऐश्वर्या राय से जलती हैं, इसलिए कभी भी उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर नहीं करतीं.
अब श्रीमा ने ननद ऐश्वर्या संग अपने रिश्तों पर बात की है. मोहसिना अहमद के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीमा ने बताया कि उनके बारे में बिना किसी मतलब के काफी नेगेटिव बातें लिखी गईं.
श्रीमा ने बताया कि उनको लेकर कंट्रोवर्सी नवंबर में शुरू हुई थी, जब उन्हें लेकर गलत कमेंट्स किए गए. ट्रोलिंग पर श्रीमा बोलीं- 'कुछ बातों को गलत तरह से पेश किया गया.
इससे पहले मैं कुछ समझ पाती, तब तक मुझे बॉलीवुड की कहानी में एक नया कैरेक्टर बना दिया गया, जिसके बारे में लोग लिख रहे थे.
श्रीमा ने कहा कि वो सिचुएशन उन्हें टीवी ड्रामा जैसी लग रही थी. श्रीमा बोलीं-वो सिचुएशन बिल्कुल वैसे ही थी, जैसा आप इंडियन टीवी सीरियल्स में देखते हैं. एक नया किरदार आता है और वो नया किरदार श्रीमा राय थी. मुझे ऐसा ही फील हुआ.
श्रीमा ने कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से काफी दुख हुआ, क्योंकि इतने सालों से उन्होंने जो अपनी मेहनत से हासिल किया है, लोगों ने उसे बिल्कुल नजरअंदाज कर दिया.
ऐश्वर्या का नाम लिए बिना श्रीमा बोलीं- मैं नहीं चाहती थी कि उस परिवार से मेरा रिश्ता मेरा कॉलिंग कार्ड बने.
जिस किसी से भी आप रिलेटेड हैं, उसका सपोर्ट मिलना एक बात है. लेकिन अगर आप अपने दम पर चीजें कर रहे हैं और कोई दूसरा उसे आपसे छीन ले, तो ये बहुत अनफेयर होता है.
ननद ऐश्वर्या राय संग अपनी तुलना पर श्रीमा बोलीं- कुछ ट्रोल्स ने मुझे बेवजह ही कंपेयर करना शुरू कर दिया. आप एक महिला की जर्नी को किसी दूसरी महिला की जर्नी से कंपेयर नहीं कर सकते.
श्रीमा आगे बोलीं- अगर आप एक इंसान (ऐश्वर्या राय) के फैन हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप दूसरे इंसान को ट्रोल करेंगे.