28 Jan, 2023 Source - Instagram

कौन हैं अजय देवगन के हमशक्ल कैलाश? देखकर होंगे सरप्राइज

अजय देवगन के डुप्लीकेट का वीडियो वारयल

सोशल मीडिया पर आए दिन सेलेब्स के हमशक्ल वायरल होते रहते हैं. इन दिनों हर जगह अजय देवगन के डुप्लीकेट की चर्चा हो रही है. 

हुबहू अजय देवगन की तरह नजर आने वाले शख्स का नाम कैलाश चौहान है. 

कैलाश चौहान शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं, उनके अधिकतर वीडियो अजय देवगन के गानों और डायलॉग्स पर हैं. 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए सारे वीडियोज में वो अजय देवगन को कॉपी करते दिख रहे हैं. 

उनका अंदाज देख कर यकीन करना मुश्किल है कि वो अजय देवगन नहीं है. 

‘तेरी नजर झुके तो शाम ढले’ गाने पर कैलाश चौहान ने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि हर कोई उन्हें देख कर हैरान है. 

हम और आप क्या काजोल भी उन्हें देखकर धोखा खा सकती हैं. 

कैलाश चौहान को देखकर ऐसा लगता है कि वो अजय देवगन के स्टाइल और एक्सप्रेशन को घोल कर पी गए हों. 

अजय देवगन के हमशक्ल के इंस्टाग्राम पर 113K फॉलोअर्स हैं. वो एक जूनियर और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं.