हीरोइन बनेंगी 20 साल की निसा? अजय देवगन बोले- मेरी बेटी को एक्टिंग...

22 DEC 2023

Credit: Ajay\Social Media

'कॉफी विद करण' के चैट शो में इस बार बॉलीवुड के सिंघम एक्टर अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने शिरकत की. 

हीरोइन बनेंगी निसा?

शो में अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर से लेकर अपने परिवार और बच्चों को लेकर भी कई बातें फैंस संग साझा कीं.

चैट शो में करण से पूछा गया कि क्या बाकी स्टारकिड्स की तरह उनकी बेटी निसा भी फिल्मों में डेब्यू करेंगी?

अजय देवगन ने कहा कि निसा का फिल्मों में जाने का कोई प्लान नहीं है. 

एक्टर बोले- फिल्हाल तो वो एक्टिंग वर्ल्ड में नहीं आना चाहती. निसा के फिल्मों में आने के 0% चांस हैं.

हालांकि, रोहित शेट्टी ने कहा कि उनका बेटा ईशान तो फिल्मों में आने के लिए बेकरार है. रोहित बोले- मेरा बेटा फिल्मों में काम करना चाहता है. उसने अपना मन बना लिया है. 

लेकिन उसे इसके लिए पूरे प्रोसेस से गुजरना होगा. मैं उससे उसकी गाड़ी और बाकी चीजें वापस ले रहा हूं. उसे पहले खुद स्ट्रगल करना होगा और फिर मेरे ऑफिस तक काम के लिए आना होगा.

करण जौहर ने रोहित शेट्टी से पूछा कि उनकी पत्नी और बच्चे हमेशा ग्लैमर वर्ल्ड से दूर क्यों रहते हैं? इसपर डायरेक्टर ने कहा- अच्छी चीजें हमेशा छिपी रहती हैं.