56 साल के हुए अजय देवगन, पति संग रोमांटिक हुईं काजोल, ली चुटकी, बोलीं- उम्र में मुझसे बड़े...

2 Apr 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के 'सिंघम' यानी अजय देवगन की लाइफ में 2 अप्रैल का दिन काफी स्पेशल है, क्योंकि आज एक्टर का बर्थडे है. 

अजय के लिए काजोल की पोस्ट

अजय देवगन आज (2 अप्रैल को) 56 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर अजय को फैंस का बेशुमार प्यार और गुड विशेज मिल रही हैं. 

लेकिन सबसे खास विश उन्हें अपनी लेडी लव काजोल से मिली है. पति के बर्थडे पर काजोल ने उनपर अपना ढेर सारा प्यार लुटाया है और अजय के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है. 

काजोल ने अजय संग अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. तस्वीर में काजोल मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि अजय प्यार भरी नजरों ने उन्हें निहार रहे हैं. 

खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा- सभी कूल लोगों का जन्म अगस्त में हुआ था, पर फिर भी आपको हैप्पी बर्थडे. हमेशा उम्र में मुझसे बड़ा रहने के लिए शुक्रिया. 

बता दें कि काजोल का बर्थडे अगस्त में होता है. वो उम्र में अजय से 6 साल छोटी हैं. इन्हीं चीजों पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है. 

अजय के लिए काजोल की मस्तीभरी रोमांटिक पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है. फैंस दोनों की क्यूट केमिस्ट्री पर अपना दिल हार रहे हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में फैंस अजय को बर्थडे भी विश कर रहे हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन आखिरी बार फिल्म 'आजाद' में दिखे थे. अब वो जल्द ही 'रेड 2' और 'सन ऑफ सरदार' में दिखाई देंगे.