'कसूर मेरी ड्रेस का नहीं...', शॉर्ट कपड़े पहनने पर बोली एक्ट्रेस, 2 महीने पहले हुई ड‍िलीवरी

25 July 2024

Credit: Amala Paul

साउथ एक्ट्रेस और अजय देवगन की को-स्टार अमाला पॉल जल्द ही फिल्म 'लेवल क्रोस' में नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रमोशन्स के लिए अमाला, एक कॉलेज गई थीं.

अमाला हुईं ट्रोल

यहां वो ब्लैक वेलवेट मिनी ड्रेस पहनकर प्रमोशन्स के लिए पहुंचीं. अमाला, 2 महीने पहले ही मां बनी हैं. ऐसे में डिलीवरी के बाद उनका बढ़ा हुआ वजन बखूबी देखा जा सकता है.

ब्लैक मिनी ड्रेस में अमाला को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया. उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने कॉमेंट सेक्शन में ड्रेस को खराब तक बताया. 

अब एक्ट्रेस ने इस ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. अमाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा- मैंने वही पहना था, जिसमें मैं कम्फर्टेबल महसूस कर रही थी. 

"मुझे नहीं लगता कि मैंने जो कपड़े पहने थे वो खराब थे, किसी भी एंगल से. परेशानी कैमरे में होती है जो सही ढंग से और सही एंगल से फोटो नहीं ले पाता है."

"कैमरे ने जिस ढंग से मेरी कपड़ों को दिखाया, मेरे उस पर कोई बस नहीं. मैं अपनी ड्रेस में कम्फर्टेबल थी तो परेशानी क्या है. वहां मौजूद स्टूडेंट्स भी मुझे देखकर अनकम्फर्टेबल महसूस नहीं कर रहे थे."

"मैं हर तरह के कपड़े पहनती हूं, फिर चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न. मैंने जो ड्रेस पहनी थी, मुझे लगता है कि मेरी ड्रेसिंग च्वॉइस ने स्टूडेंट्स को कॉन्फिडेंस ही दिया होगा."