16 Aug 2024
Credit: Instagram
अजय देवगन के साथ 'भोला' फिल्म में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अमाला पॉल इन दिनों मदरहुड जर्नी एंजॉय कर रही हैं.
अमाला ने 11 जून 2024 को बेटे को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी देते हुए बेटे का स्पेशल नाम भी बताया था. उन्होंने बेटे का नाम इलाई रखा है.
मां बनने के दो महीने बाद एक्ट्रेस से दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया.
असल में हुआ ये कि 13 अगस्त को अमाला ने अपनी फर्स्ट मीट एनीवर्सरी सेलिब्रेट की. खास मौके पर उन्होंने हसबैंड जगत देसाई संग कोजी फोटोज शेयर की.
फोटोज में कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबा दिखा. दोनों ने लिपलॉक करके प्यारे मोमेंट को सेलिब्रेट किया. एक तस्वीर में जगत और अमाला गोद में अपने बेटे को लिए हुए दिखे.
देखते ही देखते अमाला और जगत की तस्वीरें वायरल हो गईं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगला बेबी कब कर रही हैं?
इसका जवाब देते हुए अमाला ने लिखा कि आपका मतलब बच्चों से है? अमाला के इस जवाब ने फैन्स को थोड़ा कंफ्यूजन में डाल दिया है.
बता दें, अमाला शादी के 8 महीने में ही मां बनी हैं. उन्होंने जगत देसाई से 5 नवंबर 2023 को शादी रचाई थी.
हालांकि ये एक्ट्रेस की दूसरी शादी है. इससे पहले अमाला की 2014 में एएल विजय से शादी हुई थी लेकिन करियर मतभेद को लेकर दोनों अलग हो गए थे.