17 JUNE
Credit: Instagram
अजय देवगन के साथ भोला फिल्म में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अमाला पॉल मां बन गई हैं. उनकी हाल ही में डिलीवरी हुई.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये गुड न्यूज दी. अमाला ने नन्हें राजकुमार का अपनी लाइफ में वेलकम किया है.
अमाला के बेटे का जन्म 11 जून 2024 को हुआ. एक्ट्रेस ने खुशखबरी देते हुए बेटे का स्पेशल नाम भी बताया.
अमाला ने लिखा- लड़का हुआ है. हमारे छोटे से जादू 'इलाई' से मिलिए, फ्रेंच में इसका मतलब डिवाइन यानी दिव्य होता है.
अमाला गोद में बेटे को लिए घर में एंटर करती दिखीं, जहां पति ने उनका ग्रैंड वेलकम किया.
बच्चे के लिए अलग से कमरा तैयार किया हुआ था, जहां गुब्बारे, पालना के साथ-साथ खिलौनों की भरमार दिखी.
अमाला पति का ये सरप्राइज देख बेहद खुश हुई. एक्ट्रेस कमरे की सजावट देख शॉकिंग रिएक्शन देती दिखीं.
अमाला शादी के 8 महीने में ही मां बनी हैं. उन्होंने जगत देसाई से 5 नवंबर 2023 को शादी रचाई थी.
हालांकि ये एक्ट्रेस की दूसरी शादी है. इससे पहले अमाला की 2014 में एएल विजय से शादी हुई थी लेकिन करियर मतभेद को लेकर दोनों अलग हो गए थे.