15 Sep 2024
Credit: Amala Paul
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में नजर आईं अमाला पॉल, 3 महीने पहले 11 जून 2024 को मां बनीं. दूसरी शादी के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने खुशखबरी दे दी थी.
अमाला, पति और बेटे संग पहला ओणम सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने बेटे का फेस रिवील किया है. पति की बांहों में अमाला नजर आ रही हैं.
अमाला और उनके पति ने बेटे के साथ फोटोशूट कराया है. तीनों ही नाव में बैठे नजर आ रहे हैं. अमाला ने ऑफ व्हाइट और रेड साड़ी पहनी है.
वहीं, बेटे ने मैचिंग धोती और पति ने धोती कुर्ता पहना हुआ है. तीनों ही कैमरे में पोज देते नजर आ रहे हैं. अमाला की गोद में बेटा बैठा हुआ है.
बीते साल अमाला ने बॉयफ्रेंड जगत देसाई संग कोची में शादी की थी. दोनों ने दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी रचाई थी.
इससे पहले अमाला ने तमिल डायरेक्टर एएल विजय संग शादी की थी. पर कुछ साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया और अपने रास्ते अलग कर लिए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमाला पॉल को अजय देवगन की फिल्म 'भोला' में देखा गया था. इनका रोल छोटा सा था, लेकिन दर्शकों के बीच ये जगह बना पाई थीं.