सगाई के बाद एक्ट्रेस बनीं मां फिर टूटा रिश्ता, अब नए बॉयफ्रेंड संग शादी का प्लान

29 JAN 2023

Credit: Instagram

गुड न्यूज! बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन शादी करने वाली हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. 

एमी करेंगी शादी

हालांकि एक्ट्रेस ने डेट और वेन्यू जैसी कोई चीज रिवील नहीं की है. लेकिन उन्होंने बॉयफ्रेंड के बिग प्रपोजल को जरूर शो किया है. 

एमी ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जहां वो स्विजरलैंड की बर्फीली वादियों में अपने बॉयफ्रेंड एक्टर Ed Westwick के साथ रोमांटिक होती दिखीं. 

Ed Westwick ने उन्हें डायमंड रिंग पहनाई और घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. इस खूबसूरत पल के गवाह वहां मौजूद कई लोग बने. 

एमी ने फोटोज शेयर कर लिखा- बिल्कुल हां है मेरी. एक्ट्रेस को बॉलीवुड सेलेब्स से ढेरों बधाई मिल रही है. 

एमी और एड दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात रेस ट्रैक पर हुई थी, जहां एक्टर ने उन्हें कॉफी के लिए पूछा था.

एमी की इससे पहले एक बार और सगाई हो चुकी है. मार्च 2019 में एमी ने George Panayiotou से लंदन में एक ग्रैंड पार्टी में सगाई की थी. 

एमी का पहले बॉयफ्रेंड George से एक बेटा भी है. 2019 में वो मां बनी थीं. कपल ने 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग की थी. 

एमी जैक्सन जल्द ही क्रैक फिल्म में नजर आएंगी. वो एक दीवाना था, सिंह इज ब्लिंग, रजनीकांत की 2.0 और विक्रम फिल्म में काम कर चुकी हैं.