25 JULY
Credit: Instagram
साउथ एक्ट्रेस और हंगामा 2 फिल्म फेम प्रणिता सुभाष के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजने वाली है.
एक्ट्रेस दूसरी बार नन्हे मेहमान का वेलकम करने के लिए तैयार है. उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है.
ब्लैक टॉप-जींस में प्रणिता खूबसूरत लगीं, उन्होंने खुशखबरी देते हुए कैप्शन में लिखा- राउंड 2… पैंट अब फिट नहीं होते!
प्रणिता के चहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बन रहा है. वो बेबी बंप पर हाथ रखे बेहद खुश दिखाई दीं.
एक्ट्रेस की इस खुशी में फैंस भी खुश हो रहे हैं. कमेंट कर हर कोई उन्हें बधाई देता दिखा.
इससे पहले प्रणिता ने साल 2022 में एक बेटी को जन्म दिया था. उनकी बेटी अब 2 साल की हो गई है.
प्रणिता सुभाष ने लॉकडाउन के दौरान शादी की थी. 30 मई, 2021 को उन्होंने बिजनेसमैन नितिन राजू संग फेरे लिए थे.
प्रणिता अपनी प्रेग्नेंसी के सेकेंड ट्रायमेस्टर में हैं. इस दौरान वो एक्टिंग से दूर अपनी सेहत पर बखूबी ध्यान दे रही हैं.
31 साल की प्रणिता अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में भी नजर आई थीं. हालांकि उन्हें बॉलीवुड में खास पहचान नहीं मिली लेकिन साउथ का वो फेमस चेहरा हैं.