16 OCT 2024
Credit: Instagram
डेटिंग रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला 15 फेम कपल रुषाली यादव और हर्ष अरोड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव में ब्रेकअप किया था.
लेकिन इसके कुछ वक्त बाद ही बड़े ड्रामाटिक ढंग से रुषाली ने एक्स- बॉयफ्रेंड हर्ष को हजारों फीट ऊपर ले जाकर प्रपोज किया और दोनों की सगाई हो गई.
है ना ये हैरान कर देने वाली बात. दरअसल थैंक गॉड फिल्म फेम रुषाली ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव में कहा था कि वो हर्ष से ब्रेकअप कर रही हैं.
हर्ष ने भी इंस्टाग्राम पर इस ब्रेक अप को कन्फर्म किया था. लेकिन इसके बाद रुरुषाली ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया जहां वो हर्ष को हेलीकॉप्टर की सैर पर ले जाती दिखीं.
इस सैर के दौरान रुषाली ने रिंग निकाली और हर्ष को प्रपोज किया. गर्लफ्रेंड के इस प्यारे से मूव से खुश हर्ष ने तुरंत इकरार करते हुए- हां कहा.
रुशाली ने वीडियो में बताया कि उन्होंने सही में ब्रेकअप किया था, लेकिन डेटिंग से. क्योंकि अब वो एंगेज्ड हैं. अब वो एक ऑफिशियल कपल हैं.
रुषाली ने आगे कहा कि जब मैंने हर्ष को प्रपोज किया, तो ये मेरा तरीका था कि मैं ये बताऊं कि मैं उसके लिए कितनी गहरी भावनाएं रखती हूं.
रुषाली और हर्ष की जोड़ी को स्प्लिट्सविला में भी बेहद पसंद किया गया था, दोनों पर खूब आरोप लगे लेकिन एक दूसरे के साथ खड़े रहे.
रुषाली MTV इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल का भी हिस्सा रह चुकी हैं, वहीं हर्ष जल्द ही रोडीज में पार्ट लेते दिखेंगे.