10 SEPT
Credit: Instagram
बॉलीवुड के सिंघम एक्टर अजय देवगन एक फैमिली मैन कहे जाते हैं. वो पत्नी काजोल और बच्चो निसा-युग खूब टाइम स्पेंड करते हैं.
लेकिन एक दौर था जब अजय भी रंगीन मिजाज के हुआ करते थे. उनकी भी गर्लफ्रेंड्स हुआ करती थीं.
अजय ने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुद कबूल किया था. एक्टर ने बताया था कि उनकी एक नहीं तीन-तीन गर्लफ्रेंड्स थीं.
अजय का जूम से बातचीत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक्टर ने कहा कि हां मैंने दो वुमन को एकसाथ डेट किया है.
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी एकसाथ तीन महिलाओं को भी डेट किया है, तो वो बोले हां शायद.
लेकिन जब होस्ट ने उनसे चार के बारे में पूछा तो अजय ने हंसते हुए ना कह दिया, नहीं नहीं चार नहीं.
फिर जब अजय से फ्रेंड्स विद बेनेफिट्स की बात की गई तो वो बोले- जेनरेशन बदल रही है, और अगर लोग कम्फर्टेबल हैं इससे तो ठीक है.
दरअसल हम इसका इशू बना लेते हैं क्योंकि हमारी परवरिश भी ऐसे ही हुई है. बता दें, अजय-काजोल ने 1999 में लव मैरिज की थी.
काजोल-अजय की मुलाकात हलचल फिल्म के सेट पर हुई थी. पांच साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था.