5 SPET 2024
Credit: Instagram
'फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन की पत्नी के रोल में दिखी एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने गुडन्यूज दी है.
वो दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने बच्चे की फोटो शेयर की है.
प्रणिता ने अस्पताल से बेबी संग तस्वीर साझा की है. उनके पति भी नजर आते हैं. बेटे को पाकर दोनों खुश हैं.
बेटे संग फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- एडवेंचर शुरू हुआ. कुछ दिनों पहले हमारे बेटे का जन्म हुआ.
ये चंद दिन मेरी जिंदगी के सबसे हेक्टिक और सबसे मैजिकल दिनों में से एक रहे. फैंस एक्ट्रेस को दूसरी बार मां बनने पर बधाई दे रहे हैं.
प्रणिता और नितिन ने कोविड 19 के दौरान 2021 में शादी की थी. एक साल बाद उनके घर बेटी ने जन्म लिया था.
इसी साल जुलाई में प्रणिता ने सेकंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. दूसरे बच्चे के साथ एक्ट्रेस चिल आउट फील कर रही हैं.
प्रणिता साउथ सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस हैं. शादी के बाद उन्होंने काम से ब्रेक लिया था. इसी साल उन्होंने कमबैक भी किया है.
एक्ट्रेस ने अजय देवगन स्टारर फिल्म भुज के अलावा हंगामा 2 में भी काम किया है. उनकी पिछली रिलीज मूवी Ramana Avatara (कन्नड़ फिल्म) है.