29 Sep 2024
Credit: Pranitha Subhash
फिल्म 'हंगामा 2' से पॉपुलर हुईं प्रणिता सुभाष दूसरी बार मां बनी हैं. 40 दिन पहले ही उन्होंने एक नन्हे मेहमान का इस दुनिया में स्वागत किया.
प्रणिता ने बताया कि उनका बेटा 40 दिन का हो चुका है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने बेटे का फेस रिवील भी किया. प्रणिता की गोद में वो नजर आ रहा है.
प्रणिता ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरे लिए बीते ये 40 दिन बहुत हेक्टिक रहे, लेकिन सच कहूं तो इन्हें मैं खुलकर जी पाई हूं.
"खुद को मैं सौभाग्यशाली मानती हूं कि ये 40 दिन मेरे लिए बहुत कीमती रहे." प्रणिता की गोद में बेटा सोता दिख रहा है. एक्ट्रेस उसपर प्यार लुटा रही हैं.
बता दें कि प्रणिता ने अजय देवगन के साथ 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में काम किया है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
एक्ट्रेस ने साल 2021 में शादी रचाई थी. एक साल बाद ही इन्होंने नन्ही परी को जन्म दिया. बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया.
इसी साल जुलाई के महीने में प्रणिता ने दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. जहां वो अपने बेबी बंप को हाथ से थामे फोटोशूट में नजर आई थीं.