दुल्हन बनेगी अजय देवगन की हीरोइन, गुपचुप की सगाई, करोड़पति बिजनेसमैन है दूल्हा

22 Nov 2024

Credit: Shazahn Padamsee

'हाउसफुल 2' स्टार शाजान पदमसी ने गुपचुप सगाई कर ली है. सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. होने वाले पति की झलक दिखाई है.

एक्ट्रेस ने की गुपचुप सगाई

शाजान ने MovieMax Cinemas के सीईओ और कनाकिया ग्रुप्स के डायरेक्टर आशीष कनाकिया से सगाई की है. दोनों कुछ समय से डेट कर रहे थे. 

बता दें कि शाजान को आप लोगों ने 'रॉकेट सिंह' और 'हाउसफुल 2' में देखा था. इसके बाद शाजान बड़े पर्दे से गायब हो गईं. 

शाजान ने आशीष से इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की. अक्टूबर के महीने में दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में पेरेंट्स को बताया था. 

कस्टमाइज फोटो वॉल और फ्लावर डेकोरेशन के बीच आशीष ने शाजान को शादी के लिए प्रपोज किया. शाजान इस दौरान काफी खुश थीं. 

बता दें कि शाजान और आशीष की मुलाकात एक क़मन दोस्त ने करवाई थी. दोनों ही इस रिश्ते में जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे. इसलिए स्लोली आगे बढ़े.

शाजान ने ई-टाइम्स संग बातचीत में बताया कि आशीष और मैं दोनों ही अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन दोनों में वैल्यूज एक जैसी ही हैं. बता दें कि शाजान को सिंगिंग पसंद है.