रावण दहन के लिए दिल्ली पहुंचे अजय-करीना, धुआंधार होगा 'सिंघम' टीम का दशहरा

12 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: आजतक/इंस्टाग्राम

अजय देवगन अपनी फिल्म 'सिंघम 3' के साथ तैयार हैं. इस दिवाली पर ये फिल्म सिनेमाघरों में छाने वाली है. इस बीच सुपरस्टार अपनी टीम के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं.

सिंघम 3 की टीम आई दिल्ली

'सिंघम 3' के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और हीरोइन करीना कपूर भी अजय के साथ दिल्ली आई है. सभी मिलकर, 12 अक्टूबर को दशहरे का त्योहार दिल्लीवालों के साथ मनाने आए हैं.

तीनों स्टार्स मिलकर आज शाम दिल्ली के लाल किला मैदान में रावण दहन करेंगे. इसी के साथ बुराई पर अच्छी की जीत का बड़ा मैसेज के बार फिर दुनिया को दिया जाएगा.

दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही 'सिंघम 3' में इस बार रामायण से जुड़ी कहानी दिखाई जाने वाली है. इस बार अजय देवगन का किरदार बाजीराव सिंघम अपनी पत्नी अवनी (करीना कपूर) को बचाने श्रीलंका जाएगा. 

सिंघम को अपनी सीता रूपी अवनी को बचाने में कई मुश्किलों का सामना करना होगा. ऐसे में उसका हाथ सिम्बा, सूर्यवंशी, शक्ति शेट्टी और अन्य देंगे. 

अजय देवगन को 12 अक्टूबर की दोपहर में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. एक्टर ने दिल्ली की फ्लाइट लेने से पहले सिक्योरिटी स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई थी.

एक्टर को व्हाइट टी-शर्ट और जींस में देखा गया. वहीं करीना कपूर खान को एयरपोर्ट पर खूबसूरत शरारा पहने देखा गया. डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी कैजुअल लुक में थे.

फिल्म 'सिंघम 3', 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें अजय देवगन और करीना कपूर के साथ दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार नजर आएंगे.