4 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने अपना अंधेरी स्थित ऑफिस किराए पर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो अजय ने अपना कमर्शियल ऑफिस स्पेस डायरेक्टर कबीर खान को दिया है.
कबीर खान का प्रोडक्शन हाउस कबीर खान एंटरटेनमेंट इस प्रोपर्टी के लिए 7 लाख रुपये किराया हर महीना चुकाएंगा. खबर है कि इस प्रॉपर्टी को लेकर एग्रीमेंट इसी सितंबर में पूरा हुआ है.
इसमें 1.12 लाख की स्टैम्प ड्यूटी लगी है. स्क्वायर यार्डस के मुताबिक यह प्रोपर्टी 3,455 स्क्वायर फीट में फैली है जिसमें 3 कार पार्किंग शामिल है.
यह एग्रीमेंट की सिक्योरिटी डिपॉजिट 30 लाख में हुई और इसकी लीस 60 महीने यानी 5 साल तक पूरी होगी जिस दिन से एग्रीमेंट बना.
अजय देवगन का ऑफिस सिग्नेचर टावर में है जिसको लोटस डिवेलपर्स ने बनाया है जो मु्ंबई के वीरा देसाई रोड पर है. उन्होंने अपनी पत्नी काजोल के साथ इसी टावर में कई प्रोपर्टी खरीदी हुई हैं.
अप्रैल 2023 में अजय ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में पांच और प्रोपर्टीस खरीदी थी जिनकी कीमत 45 करोड़ रुपय मानी जाती है.
बात करें अगर अजय के आने वाली फिल्मों की तो उनकी फिल्म 'सिंघम अगेन' इस साल की दिवाली पर दहाड़ने के लिए तैयार है. उनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे
'सिंघम अगेन' के अलावा अजय अपनी फिल्मों 'दे दे प्यार दे' और 'रेड' के सीक्वल पर भी जल्द काम शुरु करेंगे. फिलहाल वो 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग में व्यस्त है, जो यूके में हो रही है.