आंख में लगी चोट-3 महीने तक दिखना हुआ बंद, 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन को एक्शन करना पड़ा भारी

28  OCT

Credit: Social Media

इस हफ्ते बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड में रोहित शेट्टी और अजय देवगन अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' प्रमोट करने पहुंचे. 

अजय देवगन का खुलासा

शो में सलमान खान संग बातचीत के दौरान अजय देवगन ने एक बड़ा खुलासा किया, जिसके बारे में अब तक किसी को नहीं पता था.

दरअसल, बिग बॉस में सलमान खान ने बताया कि शूटिंग के समय अजय देवगन उन्हें एक एक्शन सीक्वेंस दिखा रहे थे, उस दौरान टाइमिंग बिगड़ने की वजह से उन्हें आंख में चोट लग गई थी. 

सलमान बोले- अजय ने मुझे एक शॉट दिखाया था. कोई लाठी लेकर इनको मारने आया था, लेकिन उसका टाइमिंग बिगड़ गया था, तो सीधा अजय की आंख में लगा. 

इसपर अजय देवगन ने आगे कहा- 'चोट इतनी सीरियस थी कि दो-तीन महीनों के लिए मेरा विजन चला गया था.' 

जी हां, अजय ने बताया कि चोट लगने की वजह से उनकी आंख की रोशनी चली गई थी. अजय ने आगे कहा कि उनकी आंख की सर्जरी हुई है और उनकी आंख अब पहले से बेहतर है. उन्हें दिखने भी लगा है. 

लेकिन ये खबर सुनकर अजय देवगन के तमाम फैंस को तगड़ा झटका लगा. फैंस अपने फेवरेट स्टार की सेफ्टी के लिए दुआएं करने लगे. 

बता दें कि सिंघम अगेन' में 'चुलबुल पांडे' भी दिखने वाले हैं. ये कंफर्म हो गया है कि 'सिंघम अगेन' फिल्म में सलमान खान का कैमियो होने वाला है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. 

फिल्म 'सिंघम अगेन' की बात करें तो इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स हैं.  ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी.